ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमौसम के पूर्वानुमान से ही करें कृषि कार्य : डा. शाही

मौसम के पूर्वानुमान से ही करें कृषि कार्य : डा. शाही

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र पर मौसम पूर्वानुमान एवं मौसम आधारित कृषि परामर्श सेवाओं पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मौसम संबंधी विभिन्न...

मौसम के पूर्वानुमान से ही करें कृषि कार्य : डा. शाही
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 28 Feb 2020 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र पर मौसम पूर्वानुमान एवं मौसम आधारित कृषि परामर्श सेवाओं पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मौसम संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गई।

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के नोडल अधिकारी एवं मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही ने बताया कि पश्चिमी यूपी के लगभग 25 लाख किसानों को एसएमएस के माध्यम से मौसम पूर्वानुमान की जानकारी दी जा रही है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार किसान कृषि कार्यों जैसे सिंचाई, दवाइयों का छिड़काव, कटाई आदि करने से नुकसान से बचाव व कृषि निवेश लागत में कमी की जा सकती है। केवीके प्रभारी डा. ओमवीर सिंह ने मौसम के अनुसार कृषि कार्य जैसे सही प्रजाति की बुवाई, फसलों की देखरेख की विधियां बताई। गाजीपुर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. आरसी वर्मा ने भी मौसम के अनुसार फसलों में लगने वाले रोग व उनके निदान का जानकारी दी। कार्यक्रम में डा. पीएस तिवारी, आशीष त्यागी ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान किसानों को मेघदूत ऐप की जानकारी दी गई। तकनीकी अधिकारी डा. श्वेता सिंह ने बताया कि मेघदूत ऐप की मदद से किसान अपने क्षेत्र के अनुसार मौसम की जानकारी ले सकेंगे। यह ऐप भारतीय कृषि अनुसंधान परियोजना एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा तैयार किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें