ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठनींद, नशा और तेज गति दुर्घटना की तीन मुख्य वजह

नींद, नशा और तेज गति दुर्घटना की तीन मुख्य वजह

मंगलवार को देवनागरी इंटर कॉलेज में मिशिका सोसाइटी, रोड सेफ्टी क्लब की ओर से वीं कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें ई-रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। कहा कि दुर्घटना की तीन वजह है।...

नींद, नशा और तेज गति दुर्घटना की तीन मुख्य वजह
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 23 Jan 2019 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को देवनागरी इंटर कॉलेज में मिशिका सोसाइटी, रोड सेफ्टी क्लब की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें ई-रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। कहा कि दुर्घटना की तीन वजह हैं इसमें नींद, नशा और तेज गति शामिल है।

प्रशिक्षक एवं मिशिका सोसाइटी कॉआर्डिनेटर मीनाक्षी जैन ने ई-रिक्शा चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने और वाहन चलाने के लिए आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी दी। चालकों को चौराहे से 50 मीटर तक वाहन न रोकने और न ही खड़ा करने को प्रेरित किया। सभी चालकों को सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन करन की शपथ दिलाई। बताया की सड़क पर सबसे पहला हक पैदल चलने वालों का होता है। कहा कि वाहन चलाते समय पैदल यात्री का ध्यान रखना चाहिए। आदर्श रोड सेफ्टी पार्क में लगे रेलवे ट्रैक पर फाटक पर लगने वाले जाम से बचने के उपाय बताए और सड़कों पर बने डिवाइडर की उपयोगिता बताई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें