ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकालाबाजारी व जमाखोरी पर नकेल की तैयारी

कालाबाजारी व जमाखोरी पर नकेल की तैयारी

जरूरी खाद्य पदार्थों के तेजी से बढ़ते दामों के पीछे जमाखोरी बड़ी वजह है। जमाखोरी कर मोटी कमाई करने वालों पर अब सरकार गंभीर हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टमाटर, प्याज के दामों पर नियंत्रण के...

कालाबाजारी व जमाखोरी पर नकेल की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 15 Nov 2017 01:36 AM
ऐप पर पढ़ें

जरूरी खाद्य पदार्थों के तेजी से बढ़ते दामों के पीछे जमाखोरी बड़ी वजह है। जमाखोरी कर मोटी कमाई करने वालों पर अब सरकार गंभीर हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टमाटर, प्याज के दामों पर नियंत्रण के निर्देश भी हाल में दिए हैं। वहीं नई मंडी में समिति की ओर से काउंटर लगाकर इनका वितरण हो रहा है। दूसरी ओर जिला आपूर्ति विभाग ने टीमें बना दी हैं।

टमाटर, प्याज के साथ ही दाल, अनाज समेत जरूरी खाद्य पदार्थों पर जमाखोरी व कालाबाजारी का साया लगातार बना हुआ है। टमाटर और प्याज के दामों में एकाएक आई तेजी पर खुद मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना पड़ा। उधर, जिला आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि कालाबाजारी और जमाखोरी पर सरकार गंभीर है। इसके लिए एआरओ आनंद प्रभु, मनोज जायसवाल की अगुवाई में दो टीमें बनाई गई हैं। ये टीम छापेमारी कर दामों को नियंत्रित करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें