डीएम ने दिए स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी लाने के निर्देश
Meerut News - जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई और धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए गए। ई-संजीवनी, आयुष्मान...
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीएम ने स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में हुई बैठक में डीएम ने ई-संजीवनी, आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पताल, टीकाकरण, यू-विन पर डाटा फीडिंग, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, सीएचसी एवं पीएचसी पर डिलीवरी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विद्युत एवं जल की व्यवस्था, राष्ट्रीय कार्यक्रम व्यय रिपोर्ट के अंतर्गत राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, ब्लड बैंक प्रोग्राम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम, अर्बन हेल्थ मिशन, परिवार नियोजन, बाल स्वास्थ्य आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।