आधार के बैंक खाते से लिंक होने पर ही मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड पर छूट
किसानों को बैंकों में प्रत्येक वर्ष किसान क्रेडिट कार्ड को रिन्यूअल करने पर मिलने वाली चार प्रतिशत की छूट खातों को आधार से लिंक कराने पर ही मिलेगी। इस मामले को लेकर बैंक लगातार किसानों को जागरूक करने...
किसानों को बैंकों में प्रत्येक वर्ष किसान क्रेडिट कार्ड को रिन्यूअल करने पर मिलने वाली चार प्रतिशत की छूट खातों को आधार से लिंक कराने पर ही मिलेगी। इस मामले को लेकर बैंक लगातार किसानों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है और सभी बैंकों ने नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं।
किसानों को प्रतिवर्ष अपने किसान क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल कराने पर बैंक द्वारा चार प्रतिशत की छूट दी जाती है, लेकिन इस बार उन्हीं किसानों को चार प्रतिशत का लाभ मिल पायेगा, जिनके बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक हो जाएंगे। केनरा बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि सभी किसानों को अपने आधार कार्ड अपने अकाउंट नंबर से लिंक कराने होंगे, जिन किसानों का आधार कार्ड उनके खातों से लिंक नहीं होंगे, उन किसानों को इस बार मिलने वाली चार प्रतिशत की छूट नहीं दी जाएगी। आधार कार्ड लिंक नहीं कराने वाले ऐसे किसान चार प्रतिशत का लाभ पाने से वंचित रह जायेंगे। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से बैंक खाते लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2020 है। इस मामले को लेकर लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा है तथा बैंक के बाहर भी नोटिस चस्पा किया गया है। इसके अलावा बैंक के कर्मचारी भी लगातार किसानों को इस संबंध में जानकारी दे रहे हैं।
