ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठअनुशासन ही एनसीसी की बुनियाद है: लेफिटनेंट सविता

अनुशासन ही एनसीसी की बुनियाद है: लेफिटनेंट सविता

दबथुवा स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज सहानी के निर्देशन में और एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट...

अनुशासन ही एनसीसी की बुनियाद है: लेफिटनेंट सविता
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 16 Sep 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सरधना। संवाददाता

दबथुवा स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज सहानी के निर्देशन में और एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के नेतृत्व में पहली ऑफलाइन परेड का शुभारंभ हुआ।

हवलदार संपत कुमार और हवलदार त्रिलोक सिंह ने कैडेट्स को ड्रिल की विभिन्न गतिविधियों को समझाते हुए ड्रिल का अभ्यास कराया। सेना की तीनों विंग आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के बारे में एनसीसी कैडेट्स को जानकारी दी। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने कहा की एनसीसी के उद्देश्य और नियमों को जीवन में उतारने वाला कैडेट्स देश का भविष्य बनाता है। इनका देश एवं समाज में महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि ड्रिल न केवल अनुशासित करती है, ब्लकि सर्वांगीण विकास करते हुए उसके चरित्र में सहनशीलता, सहयोग, सामंजस्य और नेतृत्व के गुणों का विकास करती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें