ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठआफत : अब तक 26 बच्चे हो चुके हैं डेंगू का शिकार

आफत : अब तक 26 बच्चे हो चुके हैं डेंगू का शिकार

जिले के सरकारी, निजी अस्पताल में बच्चे डेंगू की चपेट में, इन बच्चों में चार

आफत : अब तक 26 बच्चे हो चुके हैं डेंगू का शिकार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 17 Sep 2021 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

अभी तक मिले डेंगू पॉजिटिव 142 मरीजों में से 26 बच्चे हैं। इनमें शून्य से पांच साल तक के दो और छह से 18 वर्ष के 24 बच्चे डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इन बच्चों में पांच से 12 वर्ष की उम्र वाले शामिल हैं। इन बच्चों में प्लेटलेट्स कम हो रही हैं। इसके साथ इनमें बीपी, हाइपरटेंशन के साथ तेज बुखार के लक्षण बच्चों में मिल रहे हैं।

वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित उपाध्याय ने बताया कि अभी तक डेंगू पॉजिटिव बच्चों में रिकवरी तेजी से हो रही है। बच्चों को मच्छरों से बचाव के लिए पूरी अस्तीन के कपड़े, मच्छर दवा का छिड़काव, मच्छरदानी, घर में पानी जमा ना होने दें। लक्षण मिलने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह पर जांच दवा शुरू करें।

-------------

आफत : डेंगू के आठ नए मरीज मिले, नौ घरों को नोटिस

जिले में डेंगू के आठ नए मरीज मिले हैं। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। अब जिले में डेंगू के एक्टिव केस की संख्या 77 पहुंच गई। अभी तक मिले डेंगू के 142 मरीजों में 65 ठीक हो चुके हैं। अस्पताल में अब भर्ती मरीजों की संख्या 28 पार पहुंच गई है। इन सभी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।

----------

नौ स्थानों पर मिला लार्वा, नोटिस जारी

स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम ने सैनिक विहार में नौ घरों में डेंगू लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किए गए हैं। सबसे ज्यादा लार्वा खाली प्लाट, मिट्टी के बर्तन, पानी के झरना वाले शोपीस, पक्षियों के पानी के बर्तन, फ्रीज, कूलर, गमले, डिब्बों में ठहरे पानी में लार्वा मिला है। अब तक जिले में 108 घरों को नोटिस जारी हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में घर-घर भ्रमण अभियान चलाया। गुरुवार को 1232 टीमों ने 65 हजार घरों का सर्वे किया। इनमें 230 बुखार, 56 सर्दी-जुकाम, 29 में सांस लेने में तकलीफ के मरीज मिले हैं।

-----------

नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

डेंगू, कोरोना, टीकाकरण, तीसरी लहर से बचाव समेत अन्य के इंतजाम की जांच के लिए लखनऊ से डॉ. एके गुप्ता ने सरधना समेत गांव-देहात की हेल्थ पोस्ट का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने तीन दिवसीय दौरे में वैक्सीनेशन, सर्वे, समान्य टीकाकरण, कोरोना सैंपलिंग समेत तीसरी लहर की तैयारियों की पड़ताल की। तीन दिन के दौरे की पूरी रिपोर्ट तैयार नोडल अधिकारी मुख्यालय ले गए हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े