ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठ50 लाख के विकास कार्यों को दिखाई हरी झंडी

50 लाख के विकास कार्यों को दिखाई हरी झंडी

बहसूमा नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को संपन्न हुई बोर्ड बैठक में चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी के समक्ष सभासदों द्वारा पूर्व में दिए गए 50 लाख रुपये के...

50 लाख के विकास कार्यों को दिखाई हरी झंडी
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 01 Aug 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मवाना। संवाददाता

बहसूमा नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को संपन्न हुई बोर्ड बैठक में चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी के समक्ष सभासदों द्वारा पूर्व में दिए गए 50 लाख रुपये के प्रस्तावों पर कार्य करने एवं छूटे हुए मकानों पर हाउस टैक्स लगाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। उधर, सेवानिवृत्त हुए सफाईकर्मी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

नगर पंचायत कार्यालय में हुई बोर्ड बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन विनोद चाहल और संचालन अधिशासी अधिकारी नवीन राय ने किया। बैठक में लाखों रुपये के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बोर्ड बैठक में पूर्व में सभासदों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर कार्य करने, छूटे हुए आवास पर हाउस टैक्स लगाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के आवास बनाने पर चर्चा की गई। वहीं, पूरे वर्ष का अनुमानित बजट आय व व्यय पर चर्चा हुई। बोर्ड बैठक के उपरांत सेवानिवृत्त हुए सफाईकर्मी पल्ली वाल्मीकि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक कामिल खां, सभासद इलम सिंह, धर्मपाल सिंह, सचिन सुकड़ी, संतोष जाटव, बिन्दर चाहल, महबूब अली, मोबीन सलमानी, बिजेंद्र गिरी, विशाल शर्मा, मोहित सिंधु, राजू राठी, सफाई नायक संजय वाल्मीकि, संदीप प्रजापति आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें