ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमुख्यमंत्री से की दूषित पानी से मरे लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग

मुख्यमंत्री से की दूषित पानी से मरे लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग

मंडी चमारान के लोगों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दूषित पानी से बीमार लोगों तथा मर चुके लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके अलावा इस...

मुख्यमंत्री से की दूषित पानी से मरे लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 27 Nov 2022 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सरधना। मंडी चमारान के लोगों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दूषित पानी से बीमार लोगों तथा मर चुके लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके अलावा इस प्रकरण के जिम्मेदार रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग की।

समाजसेवी एनुद्दीनशाह के नेतृत्व में मोहल्ले के लोग शनिवार सुबह एसडीएम से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जिसमें उन्होंने दूषित पानी पीकर मरने वाले लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद कराने, अस्पताल में भर्ती बीमार लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हजार तथा एसडीएम के माध्यम से तत्काल 20 हजार रुपये की मदद कराने की मांगी। साथ ही इस प्रकरण के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने, मोहल्ले में स्वच्छ पानी देने के लिए वाटर प्योरिफायर लगाने आदि की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्तार खान, नसरूद्दीन मलिक, काजी अताउर्रहमान, नसीम राणा, नईम प्रधान, आरिफ मिर्जा आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें