Delhi Woman Trapped in Love Scam Abusive Husband Fleeing After Demanding Money इरशाद ने राहुल बनकर प्रेम जाल में फंसाया, कराया धर्मांतरण, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDelhi Woman Trapped in Love Scam Abusive Husband Fleeing After Demanding Money

इरशाद ने राहुल बनकर प्रेम जाल में फंसाया, कराया धर्मांतरण

Meerut News - मेरठ के सरधना निवासी इरशाद पठान ने इंस्टाग्राम पर राहुल नाम से आईडी बनाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया। शादी के बाद युवती का धर्मांतरण कराया। पैसे मांगने पर इरशाद ने युवती के साथ मारपीट की। वीएचपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 5 Aug 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
इरशाद ने राहुल बनकर प्रेम जाल में फंसाया, कराया धर्मांतरण

मेरठ के सरधना निवासी इरशाद पठान ने राहुल नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर दिल्ली में रह रही युवती को प्रेम जाल में फंसाया। युवती से शादी की और उसका धर्मांतरण करा नाम फरहीन रख दिया। युवती को रकम के लिए परेशान किया गया। मसूरी से दिल्ली जाते समय आरोपी ने रकम मांगी। पैसे न देने पर इरशाद ने युवती से सकौती में हाईवे पर मारपीट कर दी। रास्ते से गुजर रहे विहिप सदस्यों ने युवती को बचाया लेकिन आरोपी फरार हो गया। युवती को पुलिस के सुपुर्द कर मामला बताया गया। आरोपी पर कार्रवाई के लिए हिंदू संगठन सदस्य थाने पर घंटों डेरा डाले रहे।

हस्तिनापुर क्षेत्र निवासी युवती दिल्ली के लक्ष्मीनगर में बहन के पास रहती है और ब्यूटी पार्लर चलाती है। करीब दो साल पहले सरधना निवासी इरशाद पठान ने राहुल नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। एक साल पहले उससे शादी कर ली तथा युवती का नाम बदलकर फरहीन कर दिया। दोनों दिल्ली में रह रहे थे। एक अगस्त को दोनों मसूरी गए थे। सोमवार रात वापस आते समय इरशाद ने कुछ रकम फरहीन से मांगी। इंकार पर सकौती फ्लाईओवर पार करते ही हाईवे पर कार रोककर इरशाद ने मारपीट कर दी। हंगामा देख रास्ते से गुजर रहे विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं चंद्रपाल राजपूत, विवेक, शेखर पंडित और अखिल मुदगल ने आरोपी को घेर लिया। इरशाद कार लेकर फरार हो गया। युवती को दौराला थाने लाया गया। पुलिस पूछताछ में युवती ने घटना बताई। बताया जो कार आरोपी के पास है, वह इरशाद को किस्तों पर दिलाई थी। आरोपी दोबारा से पैसे मांग रहा है। हिंदू संगठन सदस्यों ने धर्मांतरण का आरोप लगा हंगामा कर दिया और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। युवती से बातचीत कर तहरीर दिलाने का प्रयास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।