ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का अगले महीने उद्घाटन

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का अगले महीने उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो गया है, जिसका अक्तूबर माह में वह उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि...

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का अगले महीने उद्घाटन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 17 Sep 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो गया है, जिसका अक्तूबर माह में वह उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली से पानीपत तक 70 किलोमीटर का आठ लेन मार्ग बनाया जा रहा है। दिसंबर तक इसका काम पूरा हो जाएगा।

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाम खत्म करने के लिए भी परियोजनाएं तैयार की गई हैं। रंगपुरी से महिपालपुर तक लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शिवमूर्ति के पास इंटरचेंज बनाया जाएगा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बनने से दिल्ली में आने वाले एक लाख बाहरी वाहन अब दिल्ली के बाहर से होकर गुजरते हैं। इससे दिल्ली में जाम की समस्या कम होने सहित प्रदूषण में भी कमी आई है। इसी तरह दिल्ली से मेरठ के बीच एक्सप्रेसवे बनने के बाद अब दोनों शहरों के बीच आवागमन बहुत आसान हो गया है। अक्तूबर में विधिवत उद्घाटन हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें