मेरठ/गाजियाबाद । हिटी
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ाई गई है। अब 31 जनवरी एक्सप्रेस शुरू करने के लिए तय किया गया है। पूर्व में यह 31 दिसंबर था। लेकिन कुछ बड़े निर्माण पूरे नहीं होने की वजह से डेडलाइन में बढ़ोतरी की गई है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की डेडलाइन में कई बार बदलाव किया गया है। निर्माण में देरी की वजह से प्रोजेक्ट लगातार लेट हो रहा है। एनएचएआई यूपी गेट से डासना तक इसे चालू कर चुका है। इस खंड में चिपियाना आरओबी का निर्माण अधूरा है जबकि डासना में एलीवेटिड रोड भी निर्माणाधीन है।
डासना से मेरठ खंड पर भी करीब 10 फीसदी निर्माण रह गया है। जिस वजह से एक्सप्रेस चालू नहीं किया गया है। एक्सप्रेस वे पर यूपी गेट पर किसानों के धरने की वजह से गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन बीते 34 दिन से बंद है। हालांकि एनएचएआई अधिकारी इस वजह से एक्सप्रेस वे चालू नहीं होने से इंकार कर रहे हैं।
एनएचएआई के परियोजना अधिकारी मुदित गर्ग के मुताबिक एक महीने में सभी निर्माण पूरे हो जाएंगे उसके बाद एक्सप्रेस वे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।