ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठदूध प्लांट के स्टोर इंचार्ज के ऊपर जानलेवा हमला, घायल

दूध प्लांट के स्टोर इंचार्ज के ऊपर जानलेवा हमला, घायल

नगर की मिल रोड स्थित दूध के प्लांट पर तैनात स्टोर इंचार्ज के खराब दूध को लेने से इंकार करने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। मना करने पर स्टोर...

दूध प्लांट के स्टोर इंचार्ज के ऊपर जानलेवा हमला, घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 12 Jul 2022 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

मवाना। नगर की मिल रोड स्थित दूध के प्लांट पर तैनात स्टोर इंचार्ज के खराब दूध को लेने से इंकार करने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। मना करने पर स्टोर इंचार्ज पर हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से वह घायल हो गया। वहीं, मामले की थाने पर तहरीर दी गई है।

सहारनपुर जिले के तीतरों निवासी रामअवतार मवाना में किला रोड स्थित दूध प्लांट में स्टोर इंचार्ज है। प्लांट में आने वाले दूध की वह जांच करता है। रविवार रात वह ड्यूटी पर था। उस दौरान कुछ लोग प्लांट पर दूध लेकर आए। चेकिंग के दौरान एक कैन दूध खराब था जिसे चेक करने के बाद इंचार्ज रामअवतार ने दूध लेने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने दूध को जबरन प्लांट पर देने का प्रयास किया, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और इंचार्ज के ऊपर हमला करते हुए उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें सिर में चोट लगने के कारण वह घायल हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने उसको सीएचसी में भर्ती कराया और जांच शुरू कर दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े