ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठभुगतान में जिले की दौराला मिल प्रदेश की टाॅप 5 में शामिल

भुगतान में जिले की दौराला मिल प्रदेश की टाॅप 5 में शामिल

किसानों का गन्ना भुगतान करने में जिले की दौराला चीनी मिल प्रदेश की टाप 5 लिस्ट में शामिल हो गई है। यह तमगा 85 प्रतिशत भुगतान करने पर हासिल हुआ है। जबकि मेरठ मंडल में बुलंदशहर जनपद ने सबसे अधिक भुगतान...

भुगतान में जिले की दौराला मिल प्रदेश की टाॅप 5 में शामिल
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 20 Jul 2020 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

किसानों का गन्ना भुगतान करने में जिले की दौराला चीनी मिल प्रदेश की टाप 5 लिस्ट में शामिल हो गई है। यह तमगा 85 प्रतिशत भुगतान करने पर हासिल हुआ है। जबकि मेरठ मंडल में बुलंदशहर जनपद ने सबसे अधिक भुगतान किया है।

गन्ना पेराई के सत्र 2019-20 में मई के आखिर सप्ताह तक गन्ना खरीदा गया। कोरोना संक्रमण के कारण विदेशों में चीनी का निर्यात भी पूरी तरह प्रभावित है। लोकल मार्किट में दाम भी इतने नहीं हैं। इसके बावजूद कई चीनी मिलें भुगतान लगातार करते हुए किसानों को आर्थिक संकट में घिरने से बचा रही हैं। गन्ना विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मेरठ जनपद की दौराला चीनी मिल अधिक भुगतान करने वाले उत्तर प्रदेश की पांच चीनी मिलों में शामिल हो गई है। पिछले पेराई सत्र में भी सबसे पहले पूरा भुगतान किया था। अगर मेरठ मंडल की बात करें तो 16 शुगर मिलों नेे 51.48 फीसद गन्ना भुगतान कर दिया है। इसमें बुलंदशहर की चार चीनी मिलों ने 70.27 प्रतिशत गन्ना भुगतान कर दिया। जबकि मेरठ जनपद दूसरे स्थान पर है। मंडल में  गाजियाबाद की मोदीनगर चीनी मिल 14.68 प्रतिशत भुगतान करके सबसे पीछे है।

जिले की मिलों का भुगतान

एक नजर

दौराला - 85 प्रतिशतकिनौनी - 38 प्रतिशतमोहिद्दीनपुर - 51 प्रतिशतसकौती - 74 प्रतिशतमवाना - 47 प्रतिशतनंगलामल - 66 प्रतिशत-----------------मंडल में भुगतान जिलेवारबुलंदशहर  70 प्रतिशतमेरठ      59 प्रतिशतबागपत    45 प्रतिशतहापुड़     21 प्रतिशतगाजियाबाद 14 प्रतिशत---------इनका कहना है--- भुगतान की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। बचा हुआ भुगतान भी किसानों को जल्द दिलाने का प्रयास जारी है।         उप गन्ना आयुक्त मेरठ मंडल, राजेश मिश्र--------------दीपक शमा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें