ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठबेटियों ने हरियाली तीज पर रोपे पौधे, जल संरक्षण की शपथ ली

बेटियों ने हरियाली तीज पर रोपे पौधे, जल संरक्षण की शपथ ली

जिले के माछरा गांव में गुरुवार को हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं और बेटियों ने हरियाली हर कदम नाम से अनूठी मुहिम की शुरुआत की। सुबह से गढ़ रोड से माछरा गांव के संपर्क मार्ग पर दोनों तरफ महिलाओं और...

बेटियों ने हरियाली तीज पर रोपे पौधे, जल संरक्षण की शपथ ली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 24 Jul 2020 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के माछरा गांव में गुरुवार को हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं और बेटियों ने हरियाली हर कदम नाम से अनूठी मुहिम की शुरुआत की। सुबह से गढ़ रोड से माछरा गांव के संपर्क मार्ग पर दोनों तरफ महिलाओं और बेटियों ने पौधे रोपने शुरू किए। काव्या हरित अभियान कदम हरी दुनिया की ओर के तहत एक हजार पौधे रोपे जाएंगे। गांव की महिलाएं और बेटियां खुद ही इन पौधों की देखभाल करेंगी। दूसरी ओर, गांव से हरियाली हर कदम मुहिम के साथ ही युवाओं ने जल संरक्षण की मुहिम का आगाज करते हुए इसकी शपथ ली।

हरियाली तीज के अवसर पर काव्यांजलि वेलफेयर सोसायटी की ओर से काव्या हरित अभियान के तहत एक हजार पौधे रोपने के लिए गुरुवार से पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। माछरा गांव की महिलाओं और बेटियों ने पौधे रोपे और इनके संरक्षण की शपथ ली। इस अभियान में संपर्क मार्ग से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने इस मुहिम की सराहना की तथा पौधे रोपकर खुद भी वह इस मुहिम का हिस्सा बने। पौधारोपण अभियान की शुरुआत माछरा विकास खंड के खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल, सहायक विकास खंड अधिकारी शशि शर्मा और रजनी चतुर्वेदी, गांव की पूर्व प्रधान सुमन त्यागी, कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष रोहित गुर्जर तथा काव्यांजलि वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा प्रीति त्यागी ने की। बाद में अभियान को काव्यांजलि त्यागी, बच्चों दर्पण और अक्षरा ने आगे बढ़ाया। अभियान से गांव के युवा और ग्रामीण भी जुड़ते चले गए। सभी ने बेटियों और गांव की महिलाओं के साथ पौधारोपण किया। सभी ने पौधों के संरक्षण की शपथ ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें