Dalit Development Institute Honors 238 Students for Academic Excellence दलित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDalit Development Institute Honors 238 Students for Academic Excellence

दलित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

Meerut News - भारतीय दलित विकास संस्थान ने रविवार को बृहस्पति भवन में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 238 छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 30 Dec 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on
दलित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

रविवार को भारतीय दलित विकास संस्थान की ओर से विश्वविद्यालय स्थित बृहस्पति भवन में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 238 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि प्रतिभाएं संपूर्ण समाज की धरोहर हैं। इस तरह के सम्मान से उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। भारतीय दलित विकास संस्थान की ओर से रविवार को 26वां सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बृहस्पति भवन में आयोजित 26वां मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सेलरी से 20 मेधावियों को दो-दो हजार रुपए की छात्रवृत्ति देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि सामाजिक समरसता के भाव से ही समाज का कल्याण हो सकता है। वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले धर्मेन्द्र प्रधान, पूजेश लोहरे, डा. प्रकाश चंद्र ढिलारे, विक्रांत गौतम, रविन्द्र प्रधान को डा.अंबेडकर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। भारतीय दलित विकास संस्थान की ओर से अध्यक्ष डा. चरण सिंह लिसाड़ी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतर सिंह बीडीओ, डा. कर्ण सिंह, लीलापत, डा. सतीश प्रकाश आदि ने विचार व्यक्त किये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।