
ईट कारोबारी को स्कैन कोड भेजकर दो लाख रुपये ठगे
संक्षेप: Meerut News - मेरठ में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। सरधना के ईट कारोबारी वैभव बंसल को साइबर ठगों ने स्कैन कोड भेजकर 2,25,240 रूपये ठग लिए। ठगों ने पहले छोटे भुगतान की बात कहकर उसे झांसे में लिया और फिर बड़े...
मेरठ। ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं और शातिर दिमाग ठगी के नए-नए तरीके अपनाते जा रहे हैं। साइबर ठगो ने सरधना के रहने वाले ईट कारोबारी को स्कैन कोड भेजकर खाते से 2,25240 रूपये की ठगी कर ली। पीड़ित वैभव बंसल की शिकायत पर पुलिस ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना सरधना कस्बा निवासी वैभव बंसल पुत्र मनोज बंसल का ईट का कारोबार है। साइबर ठगो ने कॉल कर कारोबारी से ईट खरीदने की बात कही। और झांसे में लेकर स्कैन कोड भेज दिया। स्कैन कर लो मे दस रूपये भेज कर चेक कर रहा हूं।

पहले खाते से दस रूपये कटे और उसके बाद 20 रूपये प्राप्ता हुए फिर उसने स्कैन भेजकर भुगतान के तौर पर 19,990 की पेमेंट भी वापिस भेज रहा हूं। कारोबारी ने स्कैनर स्कैन किया तो भुगतान प्राप्त नहीं हुआ तब ठग ने कहा कि पैमेंट फंस गई है तब ठग ने स्कैन भेजने की बात व भुगतान वापिस होने की बात कहकर स्कैन कराया। और खाते से रूपये कट गए , एक स्कैन और भेजा व भुगतान की बात कह कर कई ट्राजिक्स कर 2,25240 रूपये ठग लिए। कॉल करने पर ठग ने कारोबारी को झूठी धमकी दी कि में साईबर सेल कमिश्नर बोल रहा हूं मामला निपटा दूंगा मुझे कहकर रूपये हड़प कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर , साइबर सेल थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव का कहना है कि बैकों को फ्रीज करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




