सीटीईटी : कई अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा, हंगामा
सीटीईटी में परीक्षा केंद्रों को लेकर हुए असमंजस के कारण काफी अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। उन्होंने मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम एकेडमी के सामने...
हस्तिनापुर। संवाददाता
सीटीईटी में परीक्षा केंद्रों को लेकर हुए असमंजस के कारण काफी अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। उन्होंने मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम एकेडमी के सामने हंगामा किया।
मामला मवाना-गणेशपुर गांव के बीच स्थित ट्रांसलेम एकेडमी का है। रविवार को सीटीईटी परीक्षा थी। जब अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तब तक परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया था जिसे लेकर उन्होंने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना था कि उनके प्रवेश पत्र पर ट्रांसलेम एकेडमी मेरठ अंकित था जब उन्हें वहां अपना अनुक्रमांक नहीं मिला तो पता चला कि उनका सेंटर मवाना-गणेशपुर गांव के बीच ट्रांसलेम एकेडमी में है। जैसे ही वे वहां पहुंचे तो परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए थे। उन्होंने परीक्षा में शामिल करने की गुहार भी लगाई। यह भी कहा कि वे केवल पांच मिनट ही लेट हुए हैं। कहा कि प्रवेश पत्र पर उन्हें परीक्षा केंद्र और स्थान का नाम स्पष्ट होता तो वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंच जाते। उक्त केंद्र पर ऐसे लगभग पचास अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। हंगामा करने वालों में अर्शी मेरठ, अलका गाजियाबाद, नेहा मुजफ्फरनगर, सृष्टि बागपत, नीरज, समर प्रकाश गाजियाबाद समेत लगभग पचास अभ्यर्थी शामिल रहे। यही स्थिति द्वितीय पाली में भी रही। प्रधानाचार्य धीरज आर्य का कहना है कि प्रथम पाली में 300 में से 232 और द्वितीय पाली में 300 में से 242 अभ्यर्थी शामिल हुए। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर समय पर ही प्रवेश द्वार बंद करा दिए गए थे।
