होली की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़
होली की खरीदारी करने के लिए बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं रसोई का सामान खरीदने में व्यस्त दिखी तो बच्चे पिचकारी, कृत्रिम रंग...

मवाना। संवाददाता
होली की खरीदारी करने के लिए बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं रसोई का सामान खरीदने में व्यस्त दिखी तो बच्चे पिचकारी, कृत्रिम रंग बिरंगे बाल और डरावने चेहरे खरीदते दिखाई दिए।
रविववार को छुट्टी का दिन होने के कारण बाजारों में ज्यादा भीड़ रही। पकवान की दुकानों के अलावा पिचकारी, रंग, अबीर, गुलाल खरीदारी के लिए ग्राहकों में होड़ लगी रही। वहीं होली के सामान पर मंहगाई का तड़का भी दिखा। इस बार होली पर रंग, गुलाल व पिचकारी के दामों में जहां 10-20 फीसदी तक वृद्धि हुई, वहीं मेवा, रिफाइंड, पापड़, चिप्स और चीनी के भाव में भी उछाल आया। इस बार चीनी के दाम पिछली साल की अपेक्षा दस रुपये प्रति किलो तक ज्यादा हैं। मवाना के मैन बाजार निवासी दुकानदार सुनील जैन ने बताया कि मंहगाई से परेशान हैं।
