ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठआधार कार्ड में संसोधन को लेकर डाकखाने पर उमडी भीड़

आधार कार्ड में संसोधन को लेकर डाकखाने पर उमडी भीड़

शनिवार को दौराला स्थित डाकखाने में आधार कार्ड में संशोधन को लेकर छात्रों के साथ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों को...

आधार कार्ड में संसोधन को लेकर डाकखाने पर उमडी भीड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 01 Nov 2020 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

दौराला। संवाददाता

शनिवार को दौराला स्थित डाकखाने में आधार कार्ड में संशोधन को लेकर छात्रों के साथ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने पहले काम कराने की जल्दी में आपा-धापी मचा रहे लोगों की कतार लगवाई। लोगों ने डाकखाने में काम करने वाले कर्मचारियों पर पैसे लेकर काम करने के आरोप लगाए।

डाकखाने पर कतार में खड़ी एक कॉलेज की छात्राओं सुनीता, मानसी, डिंपल, पूजा ने बताया कि वह पिछले तीन दिन से अपने आधार कार्ड में नाम का संशोधन कराने के लिए चक्कर लगा रही है लेकिन डाकखाने में मौजूद कर्मचारी कभी सिस्टम में खराबी होने तो कभी साइड नहीं चलने की बात कहते हुए टरका देते हैं। छात्राओं ने आरोप लगाए कि शनिवार को भी उनके बाद आने वाले कई लोग अंदर एक कर्मचारी से सेटिंग कर सुविधा शुल्क दे अपने आधार कार्ड में संशोधन करा ले गए, जबकि उनको दोपहर बाद सिस्टम खराब होने की बात कहते हुए चलता कर दिया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े