राजस्थान की दंपति से मारपीट, तीन घायल
Meerut News - लिसाड़ीगेट के लक्खीपुरा में राजस्थान के दंपति शाइस्ता और नूर मोहम्मद पर उनके मामा ने 10-12 लोगों के साथ हमला किया। घटना के बाद दंपति ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कहा कि अगर समझौता नहीं हुआ तो...

लिसाड़ीगेट के लक्खीपुरा में राजस्थान की दंपति से मारपीट कर दी गई। दंपति ने थाने में तहरीर देकर एक रिश्तेदार समेत दर्जनभर लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। कुछ लोग समझौते का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि समझौता नहीं होता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। लक्खीपुरा की रहने वाली शाइस्ता की शादी राजस्थान के नवलगढ़ निवासी नूर मोहम्मद से हुई थी। कुछ दिन पहले परिवार ने शाइस्ता की छोटी बहन का रिश्ता कर दिया। इन दिनों शाइस्ता अपने पति को लेकर बहन के मंगनी कार्यक्रम में शामिल होने आई हुई थी। शनिवार शाम शाइस्ता का अपने मामा आबिद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। आरोप है कि मामा ने दस-12 लोग बुलवाकर शाइस्ता, उसके पति नूर मोहम्मद व बीच बचाव के लिए आए परिवार के अन्य लोगों पर हमला करा दिया। इस हमले में शाइस्ता, नूर मोहम्मद समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायलों की डाक्टरी कराई। इसके बाद उन्होंने थाने आकर तहरीर दे दी। देर रात तक थाने में दोनों पक्षों के लोग जमा थे। कुछ लोग पारिवारिक विवाद बताकर समझौते का प्रयास कर रहे थे। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र गौतम ने बताया कि परिवार के लोगों में विवाद हुआ है। मामा पर मारपीट का आरोप है। अगर समझौता नहीं होता है तो पुलिस घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।