ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसरूरपुर में दो घंटे की देरी से शुरू हुई मतगणना

सरूरपुर में दो घंटे की देरी से शुरू हुई मतगणना

सरूरपुर। संवाददातासरूरपुर ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को निर्धारित समय 7 बजे के स्थान पर दो घंटा देरी से शुरू हो पाई। वहीं,...

सरूरपुर में दो घंटे की देरी से शुरू हुई मतगणना
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 02 May 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरूरपुर। संवाददाता

सरूरपुर ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को दो घंटे की देरी से शुरू हो पाई। वहीं, मतगणना शुरू होते ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी लोग भूल गए।

निर्धारित समय से वोटों की गिनती शुरू नहीं होने के चलते देर शाम तक मात्र कुछ ही गांवों के परिणाम सामने आ पाए जबकि बड़े आबादी वाले गांवों की मतगणना देर रात तक भी जारी थी। वहीं, एडीजी राजीव सब्बरवाल, डीएम के बालाजी और एसएसपी अजय साहनी ने पुलिस फोर्स के साथ मतगणना स्थल का जायजा लिया। साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता बरतने की हिदायत दी। निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ज्यादातर कर्मचारियों के बीमार पड़ने और कोविड-19 के प्रकोप की वजह से ड्यूटी पर नहीं आने के कारण मतगणना में तेजी नहीं आ सकी।

ये बने प्रधान

गांव विजेता मिले मत

रतौली अर्चना देवी (306)

पाली जयकुमार (521)

बुबुकपुर आदेश कुमार (586)

जाफराबाद दुर्वेशपुर आसमां (658)

मैनापूठी फूलवती (657)

मेहरमति गणेशपुर शहीद खां (486)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें