नगर स्वास्थ्य अधिकारी बोले-स्टाफ है नहीं काम किससे कराऊं
नगर निगम के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही देरी से नाराज पार्षदों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव किया। आवेदकों को दो से तीन महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने...
नगर निगम के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर बुधवार को पार्षदों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव कर व्यवस्था में सुधार कराने की बात कही। पार्षदों ने कहा कि आवेदकों को चक्कर कटाए जा रहे है, फार्म जमा करने के बाद भी दो से तीन महीने तक आवेदक चक्कर लगा रहे हैं और उन्हें कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया जाता। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि स्टाफ है नहीं, काम किससे कराऊं। बुधवार को पार्षद अनिल वर्मा के नेतृत्व में कई पार्षदों ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने में हो रही लापरवाही को लेकर विभाग में हंगामा किया। पार्षदों ने कहा कि पिछले तीन माह से पोर्टल नहीं चलने का बहाना लेकर पार्षदों को रोज चक्कर कटाए जा रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मिले पार्षदों ने कहा कि जिन बच्चों के दाखिले स्कूल में होने थे वह बच्चे घर बैठ गए हैं। क्षेत्रवासी रोज पार्षदों के घर के चक्कर काट रहे हैं और पार्षद जन्म मृत्यु कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। व्यवस्था में कोई सुधार होने को नहीं है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे पास स्टाफ नहीं है काम किससे कराऊं और कैसे व्यवस्था बनाऊं। जो स्टाफ था और काम कर रहा था उन्हें अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया। बाबू को बुलाया तो उन्होंने भी यही जवाब दिया कि हमारे पास स्टाफ नहीं है। अपर नगरायुक्त पंकज कुमार के सामने पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी और पार्षदों ने कहा कि तीन जोन में बंटने के बाद भी आवेदकों के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि दो तीन दिन में कोई हल नहीं निकला तो जन्म मृत्यु कार्यालय की तालाबंदी कर प्रदर्शन करेंगे। उधर, अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर गुस्साए पार्षदों को शांत किया। पार्षद अजय चंद्रा, आनंद, हर्ष पाल सिंह, संदीप गोयल रेवड़ी, अभिनव अरोड़ा, पंकज गोयल, उत्तम सैनी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।