ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकोरोना से मेरठ कॉलेज चुनाव पर संकट बरकरार

कोरोना से मेरठ कॉलेज चुनाव पर संकट बरकरार

मेरठ कॉलेज में 20 मई को प्रस्तावित प्रबंध समिति के चुनाव पर फिर से संकट मंडराने लगे हैं। हर रोज बढ़ रही संक्रमितों की संख्या से चुनाव टल सकते हैं।...

कोरोना से मेरठ कॉलेज चुनाव पर संकट बरकरार
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 01 May 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

मेरठ कॉलेज में 20 मई को प्रस्तावित प्रबंध समिति के चुनाव पर फिर से संकट मंडराने लगे हैं। हर रोज बढ़ रही संक्रमितों की संख्या से चुनाव टल सकते हैं। अभी तक कॉलेज को प्रशासन से अनुमति भी नहीं मिल सकी है। संक्रमण बढ़ने से चुनाव पर छाए संकट से प्रत्याशियों की सांसें अटकी हैं।

मेरठ कॉलेज में पहले 18 अप्रैल को चुनाव होना था, लेकिन संक्रमण से टल गया। कॉलेज ने 20 मई नई तिथि तय की, लेकिन जो स्थितियां हैं उसमें चुनाव पर संकट छा रहा है। चुनाव में 37 प्रत्याशी मैदान में हैं और 14 सौ से अधिक मतदाता हैं। कॉलेज सूत्रों के अनुसार प्रशासन से चुनाव के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी कोई निर्देश नहीं मिले हैं। जब तक प्रशासन से अनुमति नहीं मिल पाती, चुनाव कराना संभव नहीं होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें