ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ में 49 केंद्रों बूथों पर शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण

मेरठ में 49 केंद्रों बूथों पर शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी लगवाया टीका

मेरठ में 49 केंद्रों बूथों पर शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 28 Jan 2021 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को मेरठ जिले में मेडिकल कॉलेज ,सुभारती, जिला अस्पताल समेत जिले के विभिन्न अस्पतालों के 49 बूथों पर कोरोना का तीसरा चरण शुरू हो गया। गुरुवार को करीब छह हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का लक्ष्य है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी आयुर्वेदिक चिकित्सक की हैसियत से कोरोना का टीका लगवाया। मेरठ में वह दूसरे जनप्रतिनिधि है जो एक डॉक्टर होने के कारण कोरोना का टीका लगवाए। इससे पूर्व डॉ सरोजनी अग्रवाल एमएलसी ने भी कोरोना का टीका लगवाया था। गुरुवार को सुबह से ही 49 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मी लाइन लगाकर टीका लगवा रहे हैं। एक एक कर वैक्सीनेशन बूथ में अंदर बुलाया जा रहा है और उन्हें टीका लगाया जा रहा है। शाम 5 बजे तक कोरोना टीकाकरण का यह अभियान चलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें