ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकोरोना कंट्रोल रुम के कर्मचारियों, अधिकारियों का हुआ कोरोना टेस्ट

कोरोना कंट्रोल रुम के कर्मचारियों, अधिकारियों का हुआ कोरोना टेस्ट

बुधवार को शासन के आदेश पर कलक्ट्रेट स्थित कोरोना कंट्रोल रूम के कर्मचारियों, अधिकारियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिये। शासन ने आदेश दिया है कि कोरोना वायरस संक्रमण में लगे सभी योद्धा का भी...

कोरोना कंट्रोल रुम के कर्मचारियों, अधिकारियों का हुआ कोरोना टेस्ट
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 30 Apr 2020 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को शासन के आदेश पर कलक्ट्रेट स्थित कोरोना कंट्रोल रूम के कर्मचारियों, अधिकारियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिये। शासन ने आदेश दिया है कि कोरोना वायरस संक्रमण में लगे सभी योद्धा का भी टेस्ट कराया जाए।

इसके तहत ही बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने कलक्ट्रेट स्थित कोरोना कंट्रोल रूम में पहुंची। एक के बाद एक करीब 15 कर्मचारियों, अधिकारियों का कोरोना का सैंपल लिया गया। अब इन सभी के सैंपल की मेडिकल कालेज की लैब में जांच की जाएगी। अब इसी तरह कोरोना को लेकर चल रहे कार्यो में अन्य विभागों के भी कर्मचारियों का भी टेस्ट होगा। शासन का उद्देश्य है कि हर हाल में कोरोना योद्धाओं को वायरस के संक्रमण से बचाकर रखा जा सके। कंट्रोल रूम के अधिकारियों का कहना है कि एक, दो दिनों में सबकी रिपोर्ट आ जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें