ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकोरोना: बुलन्दशहर में पांच, सहारनपुर में दो, बिजनौर में एक की मौत

कोरोना: बुलन्दशहर में पांच, सहारनपुर में दो, बिजनौर में एक की मौत

मेरठ, सहारनपुर मंडल और बिजनौर जिले में संक्रमण के साथ ही अब कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। गुरुवार को बुलन्दशहर जिले के पांच संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं सहारनपुर के दो और बिजनौर जिले के...

कोरोना: बुलन्दशहर में पांच, सहारनपुर में दो, बिजनौर में एक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 24 Jul 2020 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ, सहारनपुर मंडल और बिजनौर जिले में संक्रमण के साथ ही अब कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। गुरुवार को बुलन्दशहर जिले के पांच संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं सहारनपुर के दो और बिजनौर जिले के एक संक्रमित की मौत हो गई। इस तरह 24 घंटे में तीन जिलों में आठ लोगों की मौत हो गई। सात जिलों में 161 और संक्रमित मिले। मेरठ में गुरुवार को 45 और कोरोना पॉजिटिव मिले।

मेरठ में गुरुवार को जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि 45 और कोरोना पॉजिटिव मिले। इस तरह अब मेरठ में संक्रमितों की कुल संख्या 1883 हो गई है।

गुरुवार को बुलन्दशहर जिले में 28 और संक्रमित की पुष्टि हुई। वहीं तीन कोरोना मरीजों की नोएडा और दो की मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीएमओ ने दो के मौत की आधिकारिक पुष्टि की है। सहारनपुर में 25 नये केस की पुष्टि हुई। वहीं कोरोना के देवबंद के एक मरीज की मेडिकल कालेज में और एक मरीज ऋषिकेश के एम्स में मौत हो गई।

बिजनौर में गुरुवार को 25 और कोरोना पॉजिटिव मिले। अब संख्या छह सौ पार 611 हो गई है। झिलमिला गांव निवासी एक महिला की मेरठ मेडिकल कालेज में मौत हो गई। शामली में 11, हापुड़ और मुजफ्फरनगर में 10-10 और बागपत में सात और संक्रमित मिले।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े