ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठकोरोना: इंसपेक्टर, सिपाही सहित 124 कोरोना संक्रमित मिले

कोरोना: इंसपेक्टर, सिपाही सहित 124 कोरोना संक्रमित मिले

रविवार को भी मेरठ सहित वेस्ट यूपी के जिलों में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं लिया। मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित केस मिले। वहीं बिजनौर जिले में तो सुबह से शाम तक कोरोना...

कोरोना: इंसपेक्टर, सिपाही सहित 124 कोरोना संक्रमित मिले
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 29 Jun 2020 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को भी मेरठ सहित वेस्ट यूपी के जिलों में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं लिया। मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित केस मिले। वहीं बिजनौर जिले में तो सुबह से शाम तक कोरोना के केस मिलता रहा। 24 घंटे में 25 केस की पुष्टि हुई। मेरठ में पुलिस इंस्पेक्टर, व्यापारी सहित 20 और कोरोना पॉजिटिव मिले। हापुड़ में भी 20 नए संक्रमित मिले तो एक 35 साल के युवक की मौत हो गई। इसी तरह बागपत में तीन पुलिसकर्मी सहित 17, शामली में 15, बुलन्दशहर में 10, सहारनपुर में नौ और कोरोना पॉजिटिव मिले। वेस्ट यूपी के आठ जिलों में रविवार को 124 केस मिले।

बिजनौर जिले में तो सुबह से शाम तक कोरोना के लगातार केस मिलता रहा। कुल 25 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई। बिजनौर में यह अब तक का एक दिन में सर्वाधिक केस है।

मेरठ में सीएमओ डा.राजकुमार ने बताया कि एक पुलिस इंस्पेक्टर, एक व्यापारी सहित 20 और कोरोना पॉजिटिव मिले। अब मेरठ जिले में कुल संख्या 955 हो गई है।

हापुड़ जिले में भी रविवार को 20 नए केस की पुष्टि हुई। अब हापुड़ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 599 हो गई है।

बागपत जिले में तीन पुलिसकर्मियों सहित 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब बागपत जिले में कुल संख्या 261 हो गई है।

शामली जिले में 15 नए केस की पुष्टि हुई है।

सहारनपुर जिले में एक वाणिज्य कर अधिकारी, एक नाइजीरिया से लौटा युवक, भाजपा नेत्री सहित नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब सहारनपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 376 हो गई है।

बुलन्दशहर जिले में रविवार को 10 और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। वहीं मुजफ्फरनगर में पंचमुखी मोहल्ले के छह सहित आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जिला केस

बिजनौर 25

मेरठ 20

हापुड़ 20, 01 की मौत

बागपत 17

शामली 15

सहारनपुर 09

बुलन्दशहर 10

मुजफ्फरनगर 08

कुल 124, 01 मौत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें