मेरठ : सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश, जल्द धूप भी निकलेगी
Meerut News - मेरठ में शुक्रवार को बारिश के बाद शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है। 8.30 बजे तक 34 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि वेस्ट यूपी में मौसम साफ होने की उम्मीद है और रविवार से घना...
मेरठ। शुक्रवार को दिनभर बारिश के बाद लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी मेरठ में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शुक्रवार रातभर भी मेरठ बारिश से भीगता रहा। सुबह 8.30 बजे तक मेरठ में 34 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश का यह आकंड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी को प्रभावित कर रहा मौसमी सिस्टम पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर आगे बढ़ रहा है। इससे कुछ ही घंटों में वेस्ट यूपी में बारिश की गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा। तीन बजे तक वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ होने की उम्मीद है और धूप निकल सकती है। वहीं, रविवार से वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से बेहद घना कोहरा दस्तक देने जा रहा है। 31 दिसंबर तक कोहरे का असर बना रहेगा। इस दौरान उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के भी मैदानों में जल्द दस्तक देने की उम्मीद है। सर्द हवाओं के पहुंचते ही मैदानों में दिन-रात के तापमान में ना केवल बड़ी गिरावट होगी बल्कि कंपाने वाली सर्दी भी प्रभावित करना शुरू कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।