ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठतहसील दिवस में शिकायतों का अंबार, 15 ही निपटीं

तहसील दिवस में शिकायतों का अंबार, 15 ही निपटीं

सरधना तहसील दिवस में मंगलवार को डीएम, एसएसपी व जिले के अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान शिकायतों का अंबार लग गया। अधिकारियों के समक्ष 236 शिकायतें आईं, जिनमें से 15 का मौके पर ही...

तहसील दिवस में शिकायतों का अंबार, 15 ही निपटीं
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 06 Jun 2017 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

सरधना तहसील दिवस में मंगलवार को डीएम, एसएसपी व जिले के अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान शिकायतों का अंबार लग गया। अधिकारियों के समक्ष 236 शिकायतें आईं, जिनमें से 15 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एसडीएम को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। डीएम समीर वर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि आईजीआरए पोर्टल पर उपलब्ध शिकायतों को प्राथमिकता पर रखते हुए उनका निस्तारण करें। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के आधार पर जनपद की ग्रेडिंग की जाती है। शासन स्तर से शिकायकर्ता के मोबाइल पर संपर्क कर उसकी संतुष्टि भी जानी जा सकती है। डीएम ने चारागाह, ग्राम सभा व सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश अधिकारियों को दिए। उधर, तहसील दिवस में अहमदाबाद निवासी वेदपाल सिंह ने तालाब की सफाई कराने, जेवरी निवासी बोहती ने चारागाह की भूमि से कब्जा हटवाने, करनावल निवासी विपिन ने नालों से अवैध कब्जा हटवाने, समौली निवासी धर्मवीर ने बिजली के पुराने खंभे बदलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए। कुल 236 शिकायतें आईं, जिनमें से 15 का निस्तारण कर दिया गया। लंबित 22 शिकायतों में से चार के निस्तारण की संस्तुति की गई। इस मौके पर एसएपी जे रविंद्र गौड़, सीडीओ आर्यका आखौरी, सीएमओ वीपी सिंह, एडीएमएफ गौरव वर्मा, एसडीएम राकेश कुमार, परियोजना निदेशक आरके त्रिवेदी, तहसीलदार वेदसिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें