ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठतालाब और श्मशान पर अवैध कब्जे की शिकायत की

तालाब और श्मशान पर अवैध कब्जे की शिकायत की

जाहिदपुर गांव में तालाब और श्मशान भूमि पर जबरन हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लोगों ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए...

तालाब और श्मशान पर अवैध कब्जे की शिकायत की
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 14 Aug 2021 04:40 AM
ऐप पर पढ़ें

खरखौदा संवाददाता।

जाहिदपुर गांव में तालाब और श्मशान भूमि पर जबरन हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लोगों ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कब्जामुक्त कराने की मांग की है।

जाहिदपुर गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया की गांव के कुछ दबंग लोगों ने गांव के तालाब और श्मशान भूमि पर अवैध कब्जे कर उनमें मकान और प्लॉट आदि बना लिए हैं। इसके चलते गांव के पानी की निकासी तालाब में बंद होने से जलभराव हो रहा है। वहीं, श्मशान की भूमि पर भी गांव के दबंगों ने कब्जे करने शुरू करते हुए रास्ते पर भी खंभे गाड़ दिए हैं। बताया कि इसका विरोध करते पर तो आरोपी गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें