ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठजुलाई के मुकाबले अगस्त में कम सैंपलिंग पर कमिश्नर नाराज

जुलाई के मुकाबले अगस्त में कम सैंपलिंग पर कमिश्नर नाराज

कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने जुलाई के मुकाबले अगस्त महीने में कोरोना वायरस संक्रमण की टेस्टिंग, सैंपलिंग कम किये जाने पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने मंडल के सभी जिलों के डीएम, सीएमओ को पत्र लिखकर...

जुलाई के मुकाबले अगस्त में कम सैंपलिंग पर कमिश्नर नाराज
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 07 Aug 2020 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने जुलाई के मुकाबले अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग, सैंपलिंग कम किये जाने पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने मंडल के सभी जिलों के डीएम, सीएमओ को पत्र लिखकर कोरोना की चेन को तोड़ने और नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक संख्या में टेस्टिंग कराने को कहा है। कमिश्नर ने कहा है कि मानक के अनुसार टेस्टिंग कराया जाना आवश्यक है।

कमिश्नर ने कहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह में मंडल के सभी छह जिलों में 37 हजार 316 आरटीपीसीआर टेस्ट किये गए थे। अगस्त में अब तक करीब आठ हजार टेस्ट की ही रिपोर्ट है। कई जिलों में तो नाममात्र की टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि कोरोना के संक्रमित मरीजों की जल्द से जल्द पहचान कर आइसोलेट या अस्पताल में भर्ती कराया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें