काफी समय से बंद दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा
Meerut News - गुरुवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण एक जर्जर मकान गिर गया। यह घटना सुबह हुई जब कोई सड़क पर नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मकान गिरने से आस-पास के घरों में दरारें आ गईं। पुलिस...

पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गुरुवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टल गया। एक जर्जर मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया। जिस वजह से आसपास के मकानों में भी दरार आ गई। गनीमत रही कि घटना के समय कोई सड़क पर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपीर गेट निवासी अरशद का पुराना मकान जर्जर हो गया था। क्षेत्रवासियों के मुताबिक यह मकान पिछले काफी समय से बंद पड़ा है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मकान में सीलन आ गई।
गुरुवार सुबह जर्जर मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। मकान के गिरते ही इलाका दहल गया और आसपास के कुछ मकानों में भी दरार आ गई। मकान गिरने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मकान से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन भी जमीन से टकरा गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद कराई और लाइन को वहां से हटवाया। गनीमत रही कि मकान के मलबे की चपेट में कोई नहीं आया। क्षेत्रवासियों और पुलिस ने सड़क से मलबे का हटाकर यातायात सुचारू कराया। उधर, कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह का कहना है कि मकान गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




