ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठबादल गरजे ज्यादा, बरसे कम, पांच से होगी झमाझम

बादल गरजे ज्यादा, बरसे कम, पांच से होगी झमाझम

25 जून को मानसून के दस्तक देने के चार दिन बाद सोमवार को मेरठ में बारिश हुई। चार बजे एकाएक मौसम बदला और शहर के कुछ हिस्सों में हल्की तो कुछ में मध्यम बारिश दर्ज...

बादल गरजे ज्यादा, बरसे कम, पांच से होगी झमाझम
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 30 Jun 2020 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

25 जून को मानसून के दस्तक देने के चार दिन बाद सोमवार को मेरठ में बारिश हुई। चार बजे एकाएक मौसम बदला और शहर के कुछ हिस्सों में हल्की तो कुछ में मध्यम बारिश दर्ज हुई।

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से शहर में कई पेड़ उखड़कर गिर गए। हालांकि एक घंटे की इस अवधि में बादल मेरठ में गरजे ज्यादा और बरसे कम। बावजूद इसके पांच जुलाई से मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं। इसके बाद कुछ दिनों के लिए झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का तापमान 35 और रात का 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। रविवार के सापेक्ष दिन के तापमान में पांच और रात में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार मेरठ सहित दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बेरुखी अभी बनी रहेगी। चार से छह जुलाई तक मैदानों में अच्छी बारिश के आसार हैं। हालांकि तब तक उमस और पारे के चलते गर्मी से बुरा हाल रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें