खुली पोल: सफाई निरीक्षक को पता ही नहीं वार्ड में कितने कर्मचारी
Meerut News - बुधवार को बारिश के बाद गुरुवार को नगर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्ड-13 जयभीमनगर में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम पाई गई, जिससे सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस...

बुधवार को बारिश के बीच शहर की बदहाली के बाद गुरुवार को नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी ने शहर के विभिन्न इलाकों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। वार्ड-13 जयभीमनगर में तो हद ही हो गई, जब सफाई निरीक्षक संजय कुमार से सफाई कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई तो वह बता ही नहीं पाए कि वार्ड में कितने कर्मचारी हैं। रजिस्टर मंगाया गया तो पता चला कि कुल 38 में से 16 कर्मचारी ही उपस्थित हैं। इस पर सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
निलंबन की चेतावनी दी गई। इसी तरह शारदा रोड में तो बुरा हाल मिला। हर जगह अतिक्रमण की स्थिति मिली। गुरुवार सुबह नगर आयुक्त ने महानगर की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। सबसे पहले पश्चिमी कचहरी मार्ग से ईव्ज चौराहा से इंद्रा चौक होते हुए पशु चिकित्सालय तक व पशु चिकित्सालय से फूलबाग चौराहे तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय हरिलक्ष्मी लोक, इन्द्रा चौक, पशु चिकित्सालय के बाहर लगे कांवड़ शिविरों वाले स्थलों की अच्छी तरह सफाई कराने व चूना आदि का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। इसके बाद नगर आयुक्त ने सूरजकुंड वाहन डिपो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 69 प्रकार के वाहन (ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि) विभिन्न वार्डों में भेजे हुए दर्शाये गए थे। फोन कर वाहन चालकों से उनकी लोकेशन के बारे में पूछा, जो सही पायी गयी। वहीं, गढ़ रोड़ तेजगढ़ी चौराहा होते हुए मेडिकल कॉलेज वार्ड 13 जयभीमनगर का औचक निरीक्षण किया। वार्ड 13 में सफाई व्यवस्था बदतर पायी गयी। संबंधित सफाई निरीक्षक संजय कुमार से कार्यरत कर्मचारियों की संख्या पूछी गयी तो वह उत्तर नहीं दे सके। सुपरवाइजर से संख्या पूछने लगे। वार्ड 13 का हाजिरी रजिस्टर चेक करने पर वार्ड में कार्यरत 38 कर्मचारियों में से मात्र 16 कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए। अधिकांश कर्मचारियों की हाजिरी भी एक ही कर्मचारी द्वारा भरा जाना पाया गया। इस पर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबन की चेतावनी दी। नगर आयुक्त ने दिल्ली रोड स्थित वार्ड 39, 35 शारदा रोड आदि का भी निरीक्षण किया। अतिक्रमण को लेकर सहायक नगर आयुक्त शरदपाल को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। संबंधित सफाई निरीक्षक ऋषिपाल को दिल्ली रोड के कांवड़ शिविरों वाले स्थलों व उसके आसपास समुचित सफाई शीघ्रता से कराने के निर्देश दिये। दिल्ली रोड के नाले की सफाई होती मिली। ---------------------- भोलेश्वर मंदिर के पास जलभराव पर सुपरवाइजर को नोटिस बुधवार को नई सड़क स्थित भोलेश्वर मंदिर वाले क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव के मामले में संबंधित सफाई सुपरवाइजर विकास की ओर से प्रभावी कार्रवाई न करने, डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस वार्ड में कार्यरत 26 कर्मचारियों में से मात्र एक कर्मचारी की उपस्थिति पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




