अलेक्जेंडर क्लब में धूमधाम से हुआ आयोजन
Meerut News - बुधवार रात अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब में क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत तम्बोले से हुई, जिसमें दिल्ली से आए क्यूब डीजे बैंड ने सभी को थिरकने पर मजबूर...

बुधवार की रात अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब में क्रिसमस व नए साल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दो राउंड तम्बोले से की गई। दिल्ली से आए क्यूब डीजे आधारित बैंड सदस्यों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा। बैंड के सदस्यों ने ऐसा समां बांधा कि कार्यक्रम में मौजूद सभी इस मौके पर थिरकने पर मजबूर हो गए। क्रिसमस के दिन आयोजित इस कार्यक्रम की थीम रही ब्लैक और रेड। क्लब की ओर से इस कार्यक्रम में आए बच्चों तो गिफ्ट भी दिया गया। इस मौक़े पर उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, सचिव अमित संगल, कोषाध्यक्ष गौरव रस्तोगी, पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व कोषाध्यक्ष शुभेन्द्र मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अमित चांदना, अंशुल अग्रवाल, अनुप गुप्ता, अविनाश जुनेजा, देवेश कामरा, पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल, कमल भार्गव, मनीत जुनेजा, मयूर मित्तल, नेहा अग्रवाल, डा. स्वाति जैन व क्लब मैनेजर अजय गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।