ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठतिरंगे में रंग भरेंगे बच्चे, शिक्षक करेंगे ध्वजारोहण

तिरंगे में रंग भरेंगे बच्चे, शिक्षक करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूलों के बच्चे घरों पर पेंटिंग बनाएंगे। आकर्षक पेंटिंग बनाने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों को स्कूल पहुंचकर सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करने का निर्देश दिया...

तिरंगे में रंग भरेंगे बच्चे, शिक्षक करेंगे ध्वजारोहण
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 15 Aug 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूलों के बच्चे घरों पर पेंटिंग बनाएंगे। आकर्षक पेंटिंग बनाने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों को स्कूल पहुंचकर सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करने का निर्देश दिया गया है।

15 अगस्त को बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। इस बीच उन्हें स्वतंत्रता दिवस से जोड़ने के लिए घरों पर स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीत पेंटिंग बनाने को कहा है। साथ ही कविता और देशभक्ति का लेखन भी कर सकते हैं। बच्चे अपनी पेंटिंग और अन्य सामग्री की ऑडियो, वीडियो और चित्र शिक्षकों को भेजेंगे। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा। आकर्षक वेशभूषा में नाटक आदि के मंचन की वीडियो भी भेजकर शाबासी पा सकते हैं। इसमें शिक्षकों से अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग कराने को कहा है। बीएसए सतेंद्र कुमार ने निर्देश दिया है कि शिक्षक समय से स्कूल पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें