रन फार यूनिटी में बच्चों ने लिया हिस्सा, शपथ ली
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया और राष्ट्रीय एकता की शपथ...
हस्तिनापुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल में रन फॉर यूनिटी के तहत बच्चों ने दौड़ लगाई। इसके बाद आयोजित विशेष सभा में प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। विद्यालय प्रबंधक एसपी सिंह ने सरदार पटेल के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वहीं, राजकीय हाईस्कूल रठौरा खुर्द में भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसके बाद सभी बच्चों ने स्कूल में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर में भी बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
