ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेरठ में मुख्यमंत्री का दौरा रद, धरी रह गईं तैयारियां

मेरठ में मुख्यमंत्री का दौरा रद, धरी रह गईं तैयारियां

कोरोना वायरस के मद्देनजर मेरठ में मंगलवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा ऐन वक्त पर रद हो गया। गाजियाबाद से मुख्यमंत्री सीधे लखनऊ रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया, दिल्ली की...

मेरठ में मुख्यमंत्री का दौरा रद, धरी रह गईं तैयारियां
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 01 Apr 2020 12:39 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के मद्देनजर मेरठ में मंगलवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा ऐन वक्त पर रद हो गया। गाजियाबाद से मुख्यमंत्री सीधे लखनऊ रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया, दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से फैले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दौरा रद करने का फैसला लिया गया।

गाजियाबाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोपहर 12 बजे मेरठ पुलिस लाइन मैदान पर बने हेलीपैड पर उतरना था। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। पुलिस लाइन में ब्लैक कमांडो भी पहुंच गए थे। मेरठ में मुख्यमंत्री को कम्युनिटी किचन, प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड, कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद कमिश्नरी सभागार में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक करनी थी। सुबह से सभी अधिकारी अपने-अपने पॉइंट पर डटे थे। गुरुद्वारा थापरनगर और पुलिस लाइन में रातों-रात कम्युनिटी किचन तैयार कराई गई। इस बीच सूचना आई कि मुख्यमंत्री ने मेरठ और आगरा जाने का प्रोग्राम एन वक्त पर रद कर दिया है। वह गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से सीधे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन प्रकरण के बाद मुख्यमंत्री ने दोपहर 12:30 बजे अपने लखनऊ स्थित आवास पर महत्वपूर्ण बैठक बुला ली। इसमें शामिल होने के लिए वह गाजियाबाद से सीधे लखनऊ चले गए। मेरठ का दौरा रद होने से जहां अधिकारियों ने राहत की सांस ली, वहीं उनकी सारी तैयारियां धरी रह गईं। बता दें कि एक दिन पहले गौतमबुद्धनगर के डीएम को हटाने के बाद मेरठ के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की आशंका को लेकर हड़कंप मचा हुआ था।

रातोंरात बनाई थी कम्युनिटी किचन

सीएम दौरे के मद्देनजर पुलिस लाइन की नई बिल्डिंग में रातोंरात कम्युनिटी किचन तैयार कराई गई थी। यहां 200 से ज्यादा ट्रेनी पुलिसकर्मी खाने के पैकेट बना रहे थे। वहीं महिला पुलिसकर्मी रोटियां बना रही थीं। माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री इस किचन का भी निरीक्षण करते। थापरनगर गुरुद्वारा में भी कम्युनिटी किचन एक दिन में तैयार की गई। सीएम का दौरा रद होने के बाद एडीजी प्रशांत कुमार और एसएसपी अजय साहनी ने थापरनगर पहुंचकर लोगों को खाना वितरित किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े