Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChaudhary Charan Singh University Students to Showcase and Sell Artworks
 कैंपस में कला के हुनर का रंग उड़ने को तैयार

कैंपस में कला के हुनर का रंग उड़ने को तैयार

संक्षेप: Meerut News - चौधरी चरण सिंह विवि के छात्र-छात्राएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और विभिन्न प्लेटफार्मों पर न्यूनतम दामों में अपनी कलाकृतियों को बेच सकेंगे। विवि का उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना है।...

Sun, 14 Sep 2025 03:57 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मेरठ
share Share
Follow Us on

चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में छात्र-छात्राओं की कला के हुनर का रंग उड़ने को तैयार है। कला के विभिन्न पक्षों को छात्र-छात्रा विभिन्न प्लेटफॉर्म पर न्यूनतम दामों में उपलब्ध कराएंगे। जल्द ही कैंपस में इसकी शुरुआत होने जा रही है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी छात्रों की कलाकृतियां बिक्री के लिए मिल सकेंगी। विवि का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई करते हुए उनके हुनर को मंच देते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। यह मौका फाइन आर्ट के छात्र-छात्राओं को मिलने जा रहा है। विवि ने छात्रों की कलाकृतियों को विक्रय करने की आधिकारिक अनुमति दे दी है। इस निर्णय के बाद छात्र-छात्राएं कैंपस सहित विभिन्न स्थलों पर अपनी कलाकृतियों को आमजन तक ले जा सकेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

समन्वयक प्रो.अलका तिवारी के अनुसार छात्र कैनवास पेंटिंग, निप्पन आर्ट, टाइ एंड डाइ, जूट आर्ट, फेब्रिक पेंटिंग, टेराकोटा, फोक आर्ट एवं मड आर्ट सहित विभिन्न कला की विधाओं में काम करते हैं। नए नियमों के अनुसार ये छात्र अपनी कलाकृतियों को कला प्रदर्शनी में विक्रय के लिए उपलब्ध करा सकेंगे। इसमें छात्र अपने खर्च और श्रम की न्यूनतम दर ही ले सकेंगे। इससे लोगों को सस्ती दरों पर अच्छी कलाकृतियां आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। साथ ही छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा और मंच मिलेगा। विवि के अनुसार जल्द ही छात्र-छात्राओं की कलाकृति आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दी जाएंगी।