विवि ने बदला पोर्टल, छात्रों ने पूछा दुबारा क्यों
Meerut News - मेरठ में चौधरी चरण सिंह विवि ने स्पेशल बैक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने के लिए नया पोर्टल लिंक जारी किया है। छात्रों ने विवि के फैसले पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि पहले अपलोड किए गए अंक रिजल्ट में नहीं आए...

मेरठ। महीनों इंतजार के बाद चौधरी चरण सिंह विवि ने स्पेशल बैक परीक्षाओं के आंतरिक परीक्षा के अंक अपलोड करने के लिए नए पोर्टल का लिंक जारी कर दिया है। हालांकि छात्रों ने विवि के फैसले पर सवाल उठाए हैं। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार स्पेशल बैक परीक्षा में कौशल विकास विषय के अंक पहले भी विवि पोर्टल पर अपलोड करा चुका है, लेकिन जब रिजल्ट जारी हुआ तो उसमें दर्ज नहीं थे। विरोध दर्ज कराया तो चार अक्टूबर को भी विवि ने कौशल विकास विषय के नंबर अपलोड करने को पोर्टल एक्टिव किया था।
कॉलेजों ने इस पर नंबर अपलोड किए, लेकिन इनका कोई पता नहीं चल पाया। पूर्व महामंत्री के अनुसार विवि ने शनिवार को अंक अपलोड करने के लिए दूसरे पोर्टल का लिंक जारी किया है। कॉलेज अब दुबारा इस पोर्टल पर अंक अपलोड करेंगे। पूर्व महामंत्री के अनुसार विवि आखिर कब तक अलग-अलग पोर्टल पर नंबर मांगेगे। जब पहले नंबर अपलोड हो चुके हैं तो उन्हें ही रिजल्ट में अपडेट किया जाए। पूर्व महामंत्री के अनुसार पूर्व में अपलोड छात्रों का डाटा गायब हो गया है। विवि बताए आखिर यह डाटा कहां गया।
31 दिसंबर से जोर पकड़ेंगी परीक्षाएं
विवि से संबद्ध कॉलेजों में जारी एनईपी और प्रोफेश्नल सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 दिसंबर से जोर पकड़ेंगी। कॉलेजों में विंटर ब्रेक के चलते इन परीक्षाओं में ब्रेक लग गया था। 31 दिसंबर और इसके बाद संबद्ध कॉलेजों में परीक्षाएं नियमित शुरू हो जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।