एनईपी स्पेशल बैक के प्रैक्टिकल कराएं कॉलेज
Meerut News - चौ. चरण सिंह विवि ने एनईपी विशेष बैक परीक्षा के प्रैक्टिकल के लिए कॉलेजों को निर्देश दिए हैं। छात्रों ने विरोध किया है क्योंकि विवि ने परीक्षा के लिए पांच महीने लिए। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने कहा...
एनईपी विशेष बैक परीक्षा के प्रैक्टिकल के लिए चौ. चरण सिंह विवि ने कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं। विवि के अनुसार, कॉलेजों को पूर्व में परीक्षकों को जो पैनल जारी किए गए थे, उन्हीं से एनईपी स्पेशल बैक के प्रैक्टिकल भी करा लिए जाएं। वहीं, विवि के इस फैसले का छात्रों ने विरोध किया है। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार एनईपी स्पेशल बैक के प्रैक्टिकल कराने में विवि को पांच महीने लग गए। छात्रों से इस परीक्षा के लिए अगस्त में फार्म भरे थे। छात्रों ने समय से डिग्री पूर्ण करने के लिए यह फॉर्म भरे थे, लेकिन विवि ने पांच महीने लगा दिए। अंकित अधाना के अनुसार अगर विषम सेमेस्टर के साथ ही स्पेशल बैक परीक्षाओं के प्रैक्टिकल कराने थे तो फिर पांच महीने पहले फॉर्म भरवाने का औचित्य क्या है। छात्रों को स्पेशल बैक परीक्षा का कोई लाभ नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।