कॉलेजों में 32 खिलाड़ियों को खेल कोटे से प्रवेश
चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध एडेड कॉलेजों में खेल कोटे से प्रवेश के लिए सफल खिलाड़ियों की घोषणा की गई है। मेरठ मंडल में 32 खिलाड़ियों ने प्रवेश पाया है। एमफॉर्मा और एमएससी फॉरेंसिक साइंस की फीस भी तय...
चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध एडेड कॉलेजों में खेल कोटे से प्रवेश को हुए ट्रायल में सफल खिलाड़ियों के नामों की घोषणा हो गई है। मेरठ मंडल में केवल 32 खिलाड़ी प्रवेश पाने में सफल हुए हैं। इन खिलाड़ियों में 26 छात्र और छह छात्राएं शामिल हैं। 32 खिलाड़ियों में 19 ओबीसी, सात एससी और छह अनारक्षित वर्ग के खिलाड़ी ट्रायल में सफल घोषित किए गए हैं। सफल खिलाड़ियों में से सर्वाधिक 15 ने मेरठ कॉलेज और नौ ने एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद को चुना है। चार खिलाड़ी एएस कॉलेज लखावटी में प्रवेश लेंगे। एनएएस कॉलेज मेरठ, एएस कॉलेज मवाना और डीएवी कॉलेज बुलंदशहर में भी एक-एक खिलाड़ी चयनित हुए हैं। छात्र पूरी सूची विवि वेबसाइट से देख सकते हैं। प्रवेशित खिलाड़ी कराटे, एथलेटिक्स, पावर लिफ्टिंग, वुशु, क्रिकेट, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हैंडबॉल, जिम्नास्टिक, नेटबॉल, कबड्डी, शूटिंग और वॉलीबॉल से हैं।
43500 रुपये होगी एमफॉर्मा की फीस
विवि ने इसी साल शुरू हो रहे एमफॉर्मा और एमएससी फॉरेंसिक साइंस के लिए फीस तय कर दी है। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई वित्त समिति की बैठक में फीस पर मुहर लगी। विवि के अनुसार कैंपस में जारी एमफार्मा की फीस 43 हजार पांच सौ रुपये प्रति सेमेस्टर जबकि एमएससी फॉरेंसिक साइंस की फीस 45 हजार रुपये सालाना होगी। बैठक में वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.अश्विनी शर्मा, उच्च शिक्षा अधिकारी मोनिका सिंह, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन अतुल सिंह सहित सभी सभी सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।