80 केंद्रों पर होंगी पीजी, लॉ विषम सेमेस्टर परीक्षाएं
Meerut News - मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा 7 जनवरी से शुरू होने वाली पीजी एनईपी, पीजी सेमेस्टर, एलएलबी, एलएलएम, बीएससी एजी, और बीएससी होम साइंस की परीक्षा 80 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 21 दिसंबर की...

मेरठ। सात जनवरी से दो पालियों में प्रारंभ हो रही पीजी एनईपी, पीजी सेमेस्टर, एलएलबी, एलएलएम, बीएससी एजी, बीएससी होम साइंस की परीक्षााएं 80 केंद्रों पर होंगी। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने उक्त परीक्षाओं के लिए केंद्र तय करते हुए वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। जल्द ही प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन हो जाएंगे। इन केंद्रों के लिए विवि ने नोडल केंद्र भी बना दिए हैं। मेरठ में उक्त परीक्षाएं 22 केंद्रों पर होंगी। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
11 फरवरी को होंगी 21 दिसंबर की स्थगित परीक्षाएं
यूपीपीएससी के पेपर के चलते 21 दिसंबर को स्थगित हुई चौ.चरण सिंह विवि की एनईपी परीक्षाओं की नई तिथि तय कर दी गई हैं। विवि के अनुसार 11 फरवरी को पहली पाली में दस से एक बजे तक राजनीति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर, दो से पांच बजे तक दूसरी पाली में कॉमर्स, मनोविज्ञान पंचम सेमेस्टर और केमेस्ट्री तृतीय सेमेस्टर का पेपर होगा। वहीं, आठ फरवरी को प्रस्तावित पंचम सेमेस्टर में इतिहास का पेपर अब 10 फरवरी को होगा। पंचम सेमेस्टर में गणित बी-030504-टी का पेपर नौ जनवरी को दो से पांच बजे होगा। पूर्व में जारी कार्यक्रम में यह पेपर शामिल नहीं हो सका था।
पूर्व के सत्रों में मेजर एज माइनर विषयों में मौका
विवि ने सत्र 2024-25 से पहले के सत्रों में मेजर एज माइनर विषयों में फेल छात्रों को अंतिम मौका देते हुए विभिन्न पेपर की परीक्षाएं तय कर दी हैं। सत्र 2024-25 में प्रवेशित कोई भी छात्र मेजर एज माइनर विषयों की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा। विवि के अनुसार बीए, बीकॉम, बीएससी में केवल बैक पेपर में मेजर एज माइनर विषयों की परीक्षा 16-17 जनवरी को दो से पांच बजे की पाली में होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।