सीसीएसयू का दीक्षांत आज
Meerut News - चौधरी चरण सिंह विवि का 37वां दीक्षांत समारोह आज सुबह 10 बजे शुरू होगा। समारोह में कुल 245 पदकों का वितरण किया जाएगा, जिसमें एक विद्यार्थी को चार पदक मिलेंगे। कुल 1,19,007 उपाधियां डिजिलॉकर में अपलोड...

चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस का 37वें दीक्षांत समारोह आज सुबह दस बजे से शुरू होगा। समारोह में मेडल से उपाधि तक छात्राओं का दबदबा रहेगा। समारोह में कुलाधिपति, पूर्व राष्ट्रपति डॉ.शंकर दयाल शर्मा पदक और चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार सहित 64 प्रायोजित और 177 कुलपति स्वर्ण पदक मेधावियों को दिए जाएंगे। एक लाख 19 हजार सात उपाधियां डिजिलॉकर में अपलोड होंगी। इसमें 52 हजार 759 छात्र और 67 हजार 148 छात्राएं हैं। छात्रों के आज कैंपस पहुंचने की सोशल मीडिया पर अपील के बीच समारोह में कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। विवि ने सभी पदक, प्रमाण पत्र, उपाधि और विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र पाने वाले विद्यार्थी एवं अभिभावकों को हर हाल में नौ बजे तक ऑडिटोरियम में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
किसी भी स्थिति में निमंत्रण पत्र और आईकार्ड बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। कुल 245 पदक मिलेंगे, एक मिलेंगे चार मेडल विवि के अनुसार समारोह में कुल 245 पदकों में से एक विद्यार्थी को चार, पांच को तीन-तीन, 45 को दो-दो और 136 को एक-एक पदक मिलेगा। कैंपस और मेडिकल कॉलेज में 2385 विद्यार्थियों को उपाधियां मिलेंगी। एक छात्र को डीलिट, 16 को एलएलडी, 340 को पीएचडी, 42 को एमडी, 34 एमएस, 97 को एमबीबीएस, एक को डीएम, 955 को पीजी, 836 को यूजी की उपाधि जबकि 40 को डिप्लोमा, 23 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। कैंपस में मियावाकी वन, अन्नपूर्णा कैंटीन का लोकार्पण कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कैंपस में निर्माण कार्यों को लोकार्पित कर दिया। उन्होंने गेस्ट हाउस में हस्तकरघा विभाग एवं ललित कला विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कुलाधिपति ने कहा कि ये गतिविधियां विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने परिसर में कर्मचारियों के लिए निर्मित 24 आवासीय भवन गंगा अपार्टमेंट, मियावाकी तकनीक से विकसित तपोवन, तिलक फार्मेसी बिल्डिंग और आधुनिक सुविधा युक्त कैंटीन ‘अन्नपूर्णा को भी लोकार्पित किया। अन्नपूर्णा कैंटीन ऑडिटोरियम के सामने बनाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




