Chartsheet filed in Priya-Kashish massacre प्रिया-कशिश हत्याकांड में चार्टशीट दाखिल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChartsheet filed in Priya-Kashish massacre

प्रिया-कशिश हत्याकांड में चार्टशीट दाखिल

Meerut News - परतापुर थाना क्षेत्र के गांव भूड़बराल में हुए बहुचर्चित प्रिया-कशिश हत्याकांड में पुलिस ने तीन माह के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें चार लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 27 Oct 2020 03:12 AM
share Share
Follow Us on
प्रिया-कशिश हत्याकांड में चार्टशीट दाखिल

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

परतापुर थाना क्षेत्र के गांव भूड़बराल में हुए बहुचर्चित प्रिया-कशिश हत्याकांड में पुलिस ने तीन माह के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें चार लोगों को मुख्य तौर पर आरोपी बनाया है।

भूड़बराल में 28 मार्च को प्रिया और उसकी मासूम बेटी कशिश की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद दोनों शवों को बेडरूम में जमीन के भीतर गाढ़ दिया गया। 22 जुलाई को दोनों के कंकाल जमीन से निकाले गए। खुलासा हुआ कि प्रिया के प्रेमी शमशाद ने दोनों का कत्ल किया था। इस मामले में शमशाद, उसकी पत्नी आयशा खातून, साला दिलावर और एक अन्य नकुल शर्मा जेल गए थे।

पुलिस के अनुसार प्रिया की प्रॉपर्टी हड़पने के बावजूद शमशाद उससे शादी करना नहीं चाहता था। इसे लेकर दोनों में झगड़ा होता था। आखिर शमशाद ने दोनों का कत्ल कर दिया। परतापुर थाना पुलिस ने तेजी दिखाते हुए चारों आरोपियों शमशाद, आयशा, दिलावर और नकुल के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।

कहां गए दो आरोपी

केस डायरी के पर्चा नंबर 12 और 13 तक मुकदमा वादी चंचल के बयानों के आधार पर इस केस में भूड़बराल के पूर्व प्रधान पुत्र कपिल और शोएब के नाम शामिल किए थे। 24 पर्चे काटकर चार्जशीट दाखिल की गई है। 14 से 24 नंबर पर्चे तक दोनों के नाम कहीं शामिल नहीं हैं। चार्जशीट में न तो इन दोनों को क्लीन चिट दी गई और न ही आरोपी बताया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ एनबीडब्लू, 82 या 83 की कार्रवाई के लिए कोर्ट से कभी नोटिस भी जारी नहीं कराए। इससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

...........

पूर्व इंस्पेक्टर के समय में इस केस में चार्जशीट लग गई थी। इस बारे में केस डायरी का अवलोकन करने के बाद ही कुछ बता सकूंगा।

- सतीश कुमार, परतापुर थाना प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।