ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठखेल प्रतियोगिता में पुलिस कर्मियों ने दिखाया दमखम, जीते पदक

खेल प्रतियोगिता में पुलिस कर्मियों ने दिखाया दमखम, जीते पदक

मेरठ जोन की 24 वीं अंर्तजनपदीय वार्षिक कुश्ती, बॉक्सिंग, भारोत्तोलन एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन एसएसपी राजेश पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दिया। पहले दिन हुई...

खेल प्रतियोगिता में पुलिस कर्मियों ने दिखाया दमखम, जीते पदक
हिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 23 May 2018 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ जोन की 24 वीं अंर्तजनपदीय वार्षिक कुश्ती, बॉक्सिंग, भारोत्तोलन एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन एसएसपी राजेश पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दिया। पहले दिन हुई प्रतियोगता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों पर कब्जा जमाया। पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम मैच गौतमबुद्धनगर और मेरठ के बीच खेला गया। जिसमें गौतमबुद्धनगर ने 44 अंक और मेरठ ने 42 अंक प्राप्त किए।

पुरुष वर्ग में नॉक अउट मैच खेलते हुए फाइनल में गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के बीच खेला गया। जिसमें गाजियाबाद ने 40 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौतमबुद्धनगर ने 28 अंक पाकर दूसरे स्थान पर जगह बनाई। महिला कबड्डी प्रतियोगिता में मेरठ द्वारा 20 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि गौतमबुद्धनगर ने 12 अंक पाकर दूसरे स्थान पर जगह बनाई। पुरुष बाक्सिंग 50-60 भार वर्ग में शहजाद मेरठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सौरभ मलिक बुलंदशहर ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। 60-64 भार वर्ग सागर चौहान मेरठ ने प्रथम स्थान एवं अनुज हापुड़ ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। 64-69 भार वर्ग में अरविंद कुमार गौतमबुद्धनगर ने प्रथम एवं पंकज त्यागी बागपत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में 45-48 भार वर्ग में यशोदा मेरठ प्रथम एवं सीता हापुड़ ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। 48-51 भार वर्ग में रविधाम नीतू मेरठ ने प्रथम एवं ललिता मुजफ्फनगर ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई।51-54 भार वर्ग में कुसुम मेरठ ने प्रथम एवं पूजा चौधरी हापुड़ ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई।54-57 भार वर्ग में कष्टिना मेरठ ने प्रथम एवं नीरू हापुड़ ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। इसी क्रम में आज भी प्रतियोगिता खेली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें