Celebrations Planned in Meerut Hotels for New Year 2025 with DJ Nights and Live Bands मेरठ : शहर के होटलों में होगा धमाल, युवा विदेश भी जाकर मनाएंगे नया साल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCelebrations Planned in Meerut Hotels for New Year 2025 with DJ Nights and Live Bands

मेरठ : शहर के होटलों में होगा धमाल, युवा विदेश भी जाकर मनाएंगे नया साल

Meerut News - मेरठ में नए साल 2025 का स्वागत धूमधड़ाके के साथ किया जाएगा। होटलों में डीजे नाइट, लाइव बैंड और खास भोजन का आयोजन होगा। कुछ लोग धार्मिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं जबकि अन्य युवा मनाली, गोवा और थाईलैंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 28 Dec 2024 12:07 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ : शहर के होटलों में होगा धमाल, युवा विदेश भी जाकर मनाएंगे नया साल

मेरठ। शहर के होटलों में नववर्ष 2025 के स्वागत में धूम धड़ाका होगा। डीजे नाइट, लाइव बैंड और संगीत की स्वर लहरियों के बीच लोग नाचते गाते एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर कहेंगे। इसके लिए होटल और रेस्टोरेंट में बार्बी क्यू सजाए जाएंगे। एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का भी लोग स्वाद लेंगे। हाई प्रोटीन फूड इस बार न्यू ईयर पर मेहमानों के लिए खास होगा। कुछ लोग इस मौके पर वैष्णो देवी, अयोध्या, वृंदावन आदि की धार्मिक यात्रा का भी प्लान बना रहे है तो कुछ युवा मनाली, गोवा, बैंकॉक, थाईलैंड, मलेशिया जाने की तैयारियां कर रहे हैं। नए साल को लेकर छोटे-बड़े होटल में धूम धड़ाके की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस सबके बीच बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस बार घर में ही न्यू ईयर सेलीब्रेशन की तैयारी की है। कैंडल लाइट डिनर, म्यूजिक के साथ परिवार के साथ पार्टी मनाएंगे। आकाश खन्ना बताते हैं कि विदेशों के अलावा युवा नया साल धमाल के साथ मनाने के लिए मनाली, गोवा, बैंकॉक के लिए बुकिंग करा रहे हैं। इसके अलावा नैनीताल, मुक्तेश्वर, भीमताल के लिए भी बुकिंग करा रहे हैं और अपनी तैयारियां कर रहे हैं।

शहर के विभिन्न होटलों के संचालक सीमित लोगों के बीच परंपरागत तरीके से आयोजन करने की जिला प्रशासन से अनुमति लेने में जुटे हैं। कुछ होटल संचालकों ने ऑकोजन बार लाइसेंस के लिए भी आवेदन किए हैं। कुछ होटलों में लाइव बैंड खास होगा। वहीं, बोन फायर के बीच पूल साइट डिनर का इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम के लिए अलग-अलग थीम रखी गई है।

होटल ब्रॉडवे इन में मैनेजर असद ताज ने बताया कि नए साल के मौके पर रेस्टोंरेट में लाइव सिंगिंग, डीजे और बूफे होगा। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। होटल सम्राट हैवेंस के संचालक निशांत गुप्ता ने बताया कि परंपरागत तरीके से अलग हटकर होटल में सजावट कराई जा रही है। नाकाबंदी बैंड और डीजे के साथ न्यू पार्टी होगी। होटल हारमनी के संचालक नवीन अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली का डीजे बैंड खास होगा। खूब धमाल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।