Celebrating Achievements and Inspiration at Radha Govind Public School s Annual Festival Goonj वार्षिकोत्सव में नर नारी की भिन्नता समानता से लेकर भारत की उपलब्धियों की रही गूंज, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCelebrating Achievements and Inspiration at Radha Govind Public School s Annual Festival Goonj

वार्षिकोत्सव में नर नारी की भिन्नता समानता से लेकर भारत की उपलब्धियों की रही गूंज

Meerut News - शनिवार को राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव 'गूंज' का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और भारत की उपलब्धियों का वर्णन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एस....

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Dec 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में नर नारी की भिन्नता समानता से लेकर भारत की उपलब्धियों की रही गूंज

यह वह गूंज है, जो उद्घोष बन जाएगी, इन नन्ही किलकारियां से, एक दिन सारी दुनिया प्रेरणा पाएगी। यह समय है गूंज का, समय है नाद का, समय है उद्घोष का, नए भारत के नए जोश का इन सुंदर शब्दों के साथ शनिवार को राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव गूंज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। मौके पर भारत देश की उपलब्धियों को मंच से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.धारिणी अरुण आरओ सीबीएसई नोएडा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का आरंभ करने से पूर्व दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभा ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। इसके बाद विधिवत वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता कश्यप ने गत वर्ष के परीक्षा परिणाम व इस सत्र की सह-शैक्षिक गतिविधियों में छात्रों की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए विद्यालय का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। नारी शक्ति व नारी की बदलती हुई स्थिति नर और नारी की भिन्नता व समानता को प्रर्दशित किया। छात्रों ने शिव तांडव की मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। वहीं भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित समरसता भरा जीवन जीने की सीख देते हुए भी कार्यक्रम हुआ। सचिव सुगंधा त्यागी, सुधांशु शेखर, सपना आहूजा, राहुल केसरवानी, अजय बंसल, अमित कोहली उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।