ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसीसीएसयू ने जारी किए रिजलट

सीसीएसयू ने जारी किए रिजलट

चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बीसीए पंचम सेमेस्टर, बीजेएमसी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एमजेएमसी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एमएससी कंप्यूटर साइंस...

सीसीएसयू ने जारी किए रिजलट
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 22 Mar 2018 02:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बीसीए पंचम सेमेस्टर, बीजेएमसी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एमजेएमसी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एमएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एमएससी बॉयो इंफोर्मेटिक्स प्रथम-तृतीय तथा एमआईबी प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है।

बीसीए प्रथम, एमसीए प्रथम, तृतीय एवं पंचम, एमससी एजी प्लांट प्रोटेक्शन तृतीय सेमेस्टर, एमएससी एजी एन्टोमोलॉजी प्रथम, एमसएसी फूड साइंस प्रथम-तृतीय सेमेस्टर, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर कॉलेज कोड 100, एलएलबी तृतीय सेमेस्टर कॉलेज कोड 324, 347, 390, 803, 940, एलएलबी पंचम सेमेस्टर कॉलेज कोड 334, 355, 657, 803, 872, बीए-एलएलबी सप्तम एवं नवम सेमेस्टर कोड 657, एमएससी केमस्ट्री प्रथम सेमेस्टर कॉलेज कोड 004, 098, एमएससी जूलॉजी प्रथम सेमेस्टर कॉलेज कोड 004, एमएससी केमेस्ट्री तृतीय सेमेस्टर कोड 004, 030, 098, 146, एमएसी जूलॉजी तृतीय सेमेस्टर कोड 004 का रिजल्ट कर दिया है। बीएड द्वितीय वर्ष कॉलेज कोड 901 सत्र 2015-17 एमएड द्वितीय सेमेस्टर कॉलेज कोड 630 एवं 887 जून 2015 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है।

छह दिन बाद हुए संशोधन

15 मार्च से जारी प्रोफेशनल कोर्स के ऑनलाइन आवेदन में यूनिवर्सिटी ने शिकायत के छह दिन बाद संशोधन किया है। आईसोमेस में जारी बीजेएमसी में कोड में गलती आ रही थी। कॉलेज ने शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक के आदेशों पर संशोधन नहीं होने पर प्रशासनिक अधिकारी अमित चौहान ने बुधवार को कुलपति से शिकायत की। इसके बाद कोड में संशोधन हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें